रेलवे परीक्षा में 21 फीसद उपस्थिति by messanger on 23 September, 2013 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
messanger | रेलवे परीक्षा में 21 फीसद उपस्थिति on 23 September, 2013 - 06:00 PM | |
राउरकेला : रेलवे भर्ती बोर्ड रांची की ओर से आयोजित नन टैक्नीकल पोपुलर केटोगरी की लिखित परीक्षा रविवार को दो पालियों में 27 केन्द्रों में संपन्न हुई। इसमें 6300 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रशासन की उदासीनता के कारण परीक्षार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने स्टेशन में रात गुजारी। |