रेलवे ने बंद किया 'मौत का मुंह' 9500309 by railgenie on 24 July, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे ने बंद किया 'मौत का मुंह' 9500309 on 24 July, 2012 - 09:01 PM | |
रेलवे ने अनमेंड क्रासिंग व अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान शुरू किया। इस दौरान करीब आठ 'मौत के मुंह' बंद किए गए। इन जगहों से अवैध तौर पर रास्ता रेलवे ट्रैक की तरफ आ रहा था। जालंधर यार्ड से लेकर गुरुनानक पुरा तक चले इस अभियान के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि दो दिनों के अंदर रेलवे ट्रैक के नजदीक किए गए अतिक्रमण को हटा लिया जाए। इसमें कई लोगों ने बगीचे बनाए हुए हैं तो किसे ने बाथरूम रेलवे की जमीन पर बनाए हुए हैं। यह अभियान परमानेंट वे इंस्पेक्टर (पीडब्ल्यूआई) व इंस्पेक्टर आफ वर्क्स (आईओडब्ल्यू) की ओर से चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एडीईएन कैंट (असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर) ने किया। उनके साथ एसएई वर्क्स राजेश शर्मा, डिवीजनल इंजीनियर सूरज प्रसाद, एसएसई पीवे सुभाष चंद्र ने काम पूरा करवाया |