रेलवे द्वारा मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना by puneetmafia on 07 September, 2012 - 08:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेलवे द्वारा मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना on 07 September, 2012 - 08:00 PM | |
रेल राज्य मंत्री श्री भरत सिंह सोलंकी ने रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में स्वयं के मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना करने के संबंध में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आज राज्य सभा में बताया कि मौजूदा रेलवे अस्पतालों के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर 18 मेडिकल कॉलेज और 07 नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी। पहले चरण में शुरू किए जाने के लिए 5 स्थानों अर्थात खड्गपुर, लखनऊ, गुवाहटी, चेन्नै और सिकन्दराबाद की पहचान की गई है जहां मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानदंड लगभग पूरे किए जा रहे हैं। शेष 13 स्थानों की दूसरे चरण में शुरू किए जाने के लिए पहचान की गई है। पहले चरण के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 07 नर्सिंग, कॉलेजों में से कोलकाता में मजेरहाट में निर्माण कार्य प्रगति पर है। दिल्ली, लखनऊ और जबलपुर में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई थी तथा उसकी जांच की जा रही है। मुंबई में नर्सिंग कॉलेज के लिए रूचि की अभिव्यक्ति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई थी। मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर स्थापित किए जाएंगे। |