रेलवे द्वारा sleeper coach वाली ट्रेनों में शुरु किया जाएगा तत्काल का कोटा - See more at: http://ine by AllIsWell on 29 September, 2013 - 07:58 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | रेलवे द्वारा sleeper coach वाली ट्रेनों में शुरु किया जाएगा तत्काल का कोटा - See more at: http://ine on 29 September, 2013 - 07:58 PM | |
Allahabad : थोड़ी राहत और थोड़ी जेब की टेंशन को रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने हरी झंडी दिखा दी है. राहत की खबर यह है कि जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों में भी तत्काल कोटा स्टार्ट किया जा रहा है. यानी अब आपको पैसेंजर ट्रेन का भी तत्काल टिकट मिलने लग जाएगा. वहीं टेंशन इस बात की है कि तत्काल कोटा इंट्रोड्यूस करने के बाद काफी सीटें तत्काल कोटा में शिफ्ट हो जाएगी, ऐसे में कंफर्म टिकट के लिए आपको तत्काल का चार्ज भी देना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड के ऑफिसर्स ने इस संबध में सभी जोन को सर्कुलर जारी कर दिया है. पैसेंजर ट्रेनों में तत्काल कोटा शुरु होने के बाद इलाहाबाद की कई ट्रेनों में भी पैसेंजर्स को तत्काल कोटा की यह सुविधा मिलेगी. |