रेलवे जीएम से मिले विभिन्न दलों के नेता - Jagran Yahoo! India by puneetmafia on 07 May, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेलवे जीएम से मिले विभिन्न दलों के नेता - Jagran Yahoo! India on 07 May, 2012 - 03:00 PM | |
दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा के शनिवार को राउरकेला दौरे पर विभिन्न दल व संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में राउरकेला अलग रेलवे डिवीजन बनाने, बंडामुंडा में मेडिकल कालेज की स्थापना, राउरकेला में वाशिंग लाइन, राउरकेला-भुवनेश्वर द्वितीय इंटर सिटी समेत अन्यान्य मांगें शामिल हैं। जीएम श्री वर्मा ने इन मांगों पर उचित पहल करने का भरोसा दिया है। राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निहार राय की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधि दल ने स्टेशन में रेलवे जीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि दल में दिलीप महापात्र, प्रभात महापात्र, रामानंद श्रीचंदन, पीसी नायक, देवव्रत बिहारी, बी. रीना, श्री नायर, रश्मि पाढ़ी, बिंदर सिंह, भगवान राउत उपस्थित थे। उसी प्रकार बीजद जिलाध्यक्ष आनंद महंती की अगुवाई में आरडीए चेयरमैन दयानिधि किसान, नगरपाल रश्मिबाला मिश्र, संजीव नायक, शंभूनाथ कंसारी, रंजीत सिंह सलूजा, अजय पांडे, रंजन नायक आदि जीएम से मिले। भाजपा के किशुन साहु, धीरेन सेनापति, राजेंद्र साहु, विपिन शतपथी, शंकर उरांव, सुब्रत पटनायक, रंजीत दाश आदि ने जीएम को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय ओबीसी रेलवे इम्पलोईज एसोसिएशन के राउरकेला ब्रांच सचिव डीएन मिस्त्री ने ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में गोपबंधुपाली में रेलवे की 425 मीटर जमीन के कारण पानी पाइप बिछाने में असुविधा का समाधान, राउरकेला में वाशिंग लाइन बनाने, बंडामुंडा में मेडिकल कालेज बनाने, विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों का संप्रसारण राउरकेला तक करने, संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस को नियमित चलाने, स्टेशन में लगे होर्डिंग को हटाने, स्टेशन परिसर से हटाए गए दुकानदारों का पुनर्वास, राउरकेला रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में दस बेड की व्यवस्था, रेलवे कालोनी में पांचवींकक्षा तक सीबीएसई स्कूल की स्थापना, मौर्य व हटिया-दिल्ली गरीब रथ का संप्रसारण राउरकेला तक करने की मांग शामिल है। |