| रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, पवन बंसल को क्लीनचिट by railgenie on 03 July, 2013 - 08:00 AM | ||
|---|---|---|
railgenie | रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, पवन बंसल को क्लीनचिट on 03 July, 2013 - 08:00 AM | |
नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को पटियाला हाउस अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया है। चार्जशीट में दस लोगों को बतौर आरोपी शामिल गया है। इनमें रेलवे बोर्ड सदस्य महेश कुमार, रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंघला और अजय गर्ग समेत कई लोगों का नाम शामिल है। | ||