रेलवे गोदाम में 54 हजार बोरी सीमेंट फंसी by nikhilndls on 05 August, 2012 - 06:20 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रेलवे गोदाम में 54 हजार बोरी सीमेंट फंसी on 05 August, 2012 - 06:20 PM | |
कानपुर : कोपरगंज स्थित सीपीसी रेलवे गोदाम में बारिश के बाद भी खुले आसमान के नीचे सीमेंट की रैक उतारने के लिए लगा दी गई है। इस रैक में 54000 बोरी सीमेंट है। वहीं व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लेकर सीमेंट उतारने से मना कर दिया है। शुक्रवार को मैहर से सीमेंट की 42 वैगन की रैक सीपीसी रेलवे गोदाम पहुंची। इस रैक को खुले आसमान के नीचे रोका गया तो व्यापारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि बारिश में सीमेंट कैसे उतरेगी। इस पर रेल अफसरों ने कहा कि माल उतारने का जो समय निर्धारित है, उसमें सीमेंट नहीं उतारी गई तो प्रति घंटा की दर से आर्थिक दंड भी देना पड़ेगा। कोपरगंज में देर रात रेल कंज्यूमर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया। शकील अहमद, शरद वाजपेयी, वीएस त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, अब्दुल वहीद आदि थे। -------------- 4200 रुपये प्रति घंटा जुर्माना सीपीसी रेलवे गोदाम में सीमेंट की रैक 9 घंटे में खाली करना पड़ेगा। यदि निर्धारित समय में रैक खाली नहीं की गई तो 4200 रुपये प्रति घंटा की दर से व्यापारी को जुर्माना देना होगा जबकि 12 घंटे में न उतार पाने पर जुर्माना 8400 रुपये प्रति घंटा हो जाएगा। -------------- सीपीसी रेलवे गोदाम के प्लेटफार्म फुल हैं। ऐसे में रैक आखिर कहां पर उतारें। व्यापारियों को चाहिए कि वे जल्द अपना माल उतारें। अखलाक अहमद, उप मुख्य यातायात प्रबंधक सेंट्रल स्टेशन |