रेलवे क्षेत्र के विकास और आधुनिकीकरण के लिए भारत और बेल्जियम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर by RailXpert on 02 August, 2012 - 08:19 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | रेलवे क्षेत्र के विकास और आधुनिकीकरण के लिए भारत और बेल्जियम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर on 02 August, 2012 - 08:19 PM | |
भारत भ्रमण पर आए बेल्जियम के उपप्रधानमंत्री और विदेशी मामलों, विदेशी व्यापार और यूरोपीय मामलों के मंत्री श्री डीडियर रेंडर्स और भारत के रेलमंत्री श्री मुकुल राय ने आज दोनों देशों के रेलवे क्षेत्र के प्रभावी विकास और आधुनिकीकरण हेतु द्विपक्षीय समझौते के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी द्वारा देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को व्यापार, मनोरंजन और सामाजिक स्थल के भव्य केंद्रों के रूप में विकसित और आधुनिक बनाने के लिए तैयार किए गए विजन 2020 दस्तावेज के अनुपालन में भारतीय रेलवे ने कुछ स्टेशनों की अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने के लिए पहचान की है। यह समझौता ज्ञापन विशेष रूप से इस ओर ध्यान केंद्रित करेगा। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मुकुल राय ने कहा कि इस ज्ञापन से रेलवे क्षेत्र के प्रभावी विकास और आधुनिकीकरण के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग के नए युग की शुरुआत होगी जिससे आपसी सलाह और सूचना सेवाओं के आदान-प्रदान से इस कार्य में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। बेल्जियम सरकार की दो कंपनियों को ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनलों में बदलने में महारत हासिल है। उनका यह अनुभव भारत के लिए लाभदायक रहेगा। उन्होंने बताया कि दोनों देश विशेषज्ञों को शामिल कर परिचालन और कार्यदल बनाने पर भी सहमत हो गए हैं। वह इन कार्यदलों को तुरंत कार्य शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के रेलवे क्षेत्र के मध्य सहयोग नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा। |