रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में हंगामा by riteshexpert on 29 July, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में हंगामा on 29 July, 2012 - 12:00 PM | |
हापुड़ : रेलवे द्वारा मेरठ रोड पर गेट नंबर 74 व 41 को बंद कराये जाने की गतिविधि तेज होते ही शहर के लोगों का विरोध भी तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर भारी संख्या में महिला पुरुष फाटक खोले जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को ट्रैक से अलग किया। उधर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक गजराज सिंह भी लोगों का समर्थन करने के लिए मौके पर पहुंच गए। धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने रेलवे क्रासिंग बंद करने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मेरठ रोड पर ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक बंद करने को लेकर लोगों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में रेलवे प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन न मिलने से लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते एक बार फिर शनिवार को भारी संख्या में लोग दोनों फाटक पर एकत्र हो गए। लोग रेलवे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक गजराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि फाटक बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में फाटकों को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से मामले को संसद में उठाने का आश्वासन दिया। विधायक गजराज सिंह ने कहा कि रेलवे फाटकों का बंद करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। फाटकों को बंद करने से स्थानीय लोगों को परेशानी तो होगी ही इससे ओवरब्रिज पर वाहनों का बोझ भी बढ़ जाएगा। इस क्षमता को झेलने के लिए यह पुल काफी नहीं है। इससे यहां दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि फाटकों को खोले जाने के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे। धरने के दौरान कुछ लोग दिल्ली हापुड़ ट्रैक पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक को घेरकर गरीब रथ ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेन आने से पहले ही पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, भाजपा नेता रामस्वरूप भारती, डा. श्याम कुमार, संजय यादव, अनिल आजाद, मूलचंद त्यागी, गौरव रुड़कीवाल, मनोज बाल्मीकि, प्रफुल्ल सारस्वत, मुकेश, सुशील, मनोज, रविंद्र, संजय, रज्जो, कमलेश देवी, अजय, विपिन, रामेश्वरी देवी, चरन सिंह, बंटी, लोकेश, सुखवीर, जगपाल, बाला देवी उपस्थित थे। |