रेलवे की जमीन की होगी घेराबंदी : डीआरएम - Jagran Yahoo! India by railgenie on 08 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे की जमीन की होगी घेराबंदी : डीआरएम - Jagran Yahoo! India on 08 August, 2012 - 09:01 PM | |
लखीसराय : मालदा रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने बुधवार को जिले के अभयपुर एवं कजरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस क्रम में श्री गुप्ता ने अन्य पदाधिकारियों के साथ अभयपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे प्वाइंट एवं अप रेलवे लाइन के समीप की जमीन की मापी कराई। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य आशुतोष कुमार की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने अभयपुर रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन का निर्माण कराने, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार करने, दूसरा उपरी पैदल पुल बनाने के लिए एक माह के भीतर निविदा निकालने, स्टेशन परिसर में वाटर कूलर की व्यवस्था करने, ग्रिल लगाने एवं स्टेशन पर जेनरेटर लगाने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जबकि श्री गुप्ता ने कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसफार्मर लगाने, पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था करने, रेलवे गेट संख्या 28 से प्लेटफार्म तक सड़क निर्माण कराने, रेलवे की जमीन की घेराबंदी करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर वरीय मंडल अभियंता बी.के. पासवान, मुख्य विद्युत अभियंता ए.के. मांझी, सीनियर दूरसंचार अभियंता आर.के. झा, सहायक अभियंता सुजीत कुमार आदि मौजूद थे। |