रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने की नारेबाजी by nikhilndls on 12 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने की नारेबाजी on 12 September, 2012 - 12:00 AM | |
कठुआ : ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की जम्मू इकाई ने विभाग में कार्यरत अनुसूचित व जनजाति के कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार करने के लिए मंगलवार को कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक बैठक की। इस मौके पर कर्मचारियों ने अपनी मागों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के शाखा प्रधान चंद्रभान ने कहा कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले काफी समय से विभाग द्वारा कई सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें बैकलाक को पूरा न करना, रेलवे क्वार्टरों की मरम्मत न करना और विभाग के किसी भी अस्पताल का पैनल पर नहीं होना है। वहीं शाखा सचिव अशोक भगत ने विभाग के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह कर्मचारियों से जरूरत से ज्यादा काम ले रहे हैं और अपनी कार्य प्रणाली को सुधारने के बजाए काम को ठेकेदारी पर देकर देश में बेरोजगारी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहें है। अंबेडकर विचार मंच के एडवोकेट सुशील गुप्ता ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर उनका संगठन लामबंद है। अगर देश की सत्ताधारी पार्टी और राजनैतिक दलों ने इस पर मुहर नहीं लगाई तो देश में बड़ा आंदोलन हो सकता है। अंत में मंडल सहायक सचिव तरसेम खुल्लर ने कहा कि सरकार पिछड़ी जाति के कर्मचारियों के अधिकार के प्रति यदि गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती है तो वह अपने पूरे परिवार के साथ करोड़ों की तादात में दिल्ली के जंतर-मंतर में पदोन्नति में आरक्षण के विरोधियों का घेराव करेंगे। इस मौके पर शाखा प्रधान डीएस लाटी, तीरथ राज, सोम नाथ, स्वर्ण लाल, ओम प्रकाश, हरिश चंद, सुबा सिंह, रमेश, लाल चंद, भी मौजूद थे। |