रेलवे अधिकारियों ने खेला बड़ा खेल, इनको कर दिया रोने पर मजबूर by railgenie on 25 May, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे अधिकारियों ने खेला बड़ा खेल, इनको कर दिया रोने पर मजबूर on 25 May, 2012 - 06:00 AM | |
रोहतक. रेलवे में नौकरी के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा युवकों से लाखों रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है। अर्बन एस्टेट पुलिस ने एक रेलवे अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, सेक्टर-2 निवासी मंजीत सिंह ने बयान दर्ज करवाए हैं कि बहादुरगढ़ निवासी मोहित से उसकी जान पहचान थी। एक दिन मोहित ने कहा कि वह रेलवे में टीसी के तौर पर कार्यरत दिल्ली के जनकपुरी निवासी संगत सिंह को जानता है, जिसका रेलवे प्रशासन में अच्छा दबदबा है।वह टीटी व खलासी की नौकरी लगवा देगा। बातचीत होने के बाद मंजीत, राजकुमार व अन्य युवकों ने तीन लाख प्रति युवक के हिसाब से पैसे एकत्रित किए और तिलियार झील पर पहुंचे संगत सिंह को लगभग 50 लाख रुपए दे दिए। 21 लाख रुपए की राशि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देने की बात तय हुई।एक सप्ताह बाद संगत सिंह ने उन्हें दिल्ली बुलाया और नियुक्ति पत्र देकर बकाया राशि ले ली। इस तरह संगत सिंह ने 75 लाख रुपए ले लिए। बाद में रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। संपर्क करने पर संगत सिंह व मोहित का मोबाइल बंद मिला। थक हार कर युवक घर वापस आ गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। |