| रेलकर्मियों को सता रहा है रेलवे के निजीकरण होने का डर by RailEnquiry Admin on 16 November, 2017 - 11:49 AM | ||
|---|---|---|
RailEnquiry Admin | रेलकर्मियों को सता रहा है रेलवे के निजीकरण होने का डर on 16 November, 2017 - 11:49 AM | |
रोजगार देने के लिहाज से दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी सरकारी संस्था l भारतीय रेलवे के कर्मचारी इसका निजी करण होने की आशंका को लेकर परेशान है l हालांकि गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बुधवार को हुए अधिवेशन को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री ने इस बात का भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि वह रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे l परंतु रेलवे कर्मी फिर भी उनकी बात पर पूरा भरोसा नहीं कर रहे हैं l | ||