रेलकर्मियों का धरना-प्रदर्शन by riteshexpert on 26 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलकर्मियों का धरना-प्रदर्शन on 26 August, 2012 - 09:00 PM | |
रायबरेली। रेलवे बोर्ड के रिस्ट्रक्चरिंग संबंधी तुगलकी आदेश के खिलाफ नार्दन रेलवे मेंस यूनियन जनजागरण सप्ताह मना रहा है। सप्ताह के समापन पर शनिवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित कर्मचारियों ने जोरदार नारों से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। शाखा मंत्री सुधीर तिवारी ने बताया कि गैंगमैनों के लिए 1800, 1900, 2400, 2800 ग्रेड पे पर क्रमश: 50, 20, 20, 10 प्रतिशत के हिसाब से कैडर स्ट्रक्चरिंग की अनुशंसा ट्रैकमैन कमेटी ने की थी। कमेटी में दोनों फेडरेशन के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस कैडर के लिए क्रमश: 71, 20, 6, 3 प्रतिशत के आधार पर स्वीकार किया है। इस संबंध में आदेश जारी होते ही पूरा संगठन आक्रोशित हो गया। जनजागरण कर विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर आक्रोश जताया और नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता देव कुमार और संचालन एसपी सिंह ने किया। इस अवसर पर एसएसएच जैदी, जावेद, एसके सिंह, रामचंद्र, राकेश तिवारी, रमजान, राजेंद्र प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुंदरलाल, वीएन पाठक, अली रजा, रामशंकर, टी. इस्लाम, एसके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। |