रेल सेवा विस्तार व समय परिवर्तन की मांग मांगें नहीं माने जाने पर रेल संघर्ष समिति ने बनाई आंदोलन की by Jitendar on 25 July, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
Jitendar | रेल सेवा विस्तार व समय परिवर्तन की मांग मांगें नहीं माने जाने पर रेल संघर्ष समिति ने बनाई आंदोलन की on 25 July, 2012 - 06:01 PM | |
रेल संघर्ष समिति की श्री पंचायती धर्मशाला में सोमवार शाम को ब्रॉडगेज रेल सेवा के विस्तार व गाडिय़ों के समय परिवर्तन की मांग को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता समिति संयोजक बलदेव सैन ने की। समिति सदस्यों ने कई बार अवगत करवाने के बाद भी रेलवे अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने पर अन्य मंडियों के सहयोग से आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई। समिति के सह संयोजक मिलखराज अरोड़ा ने बताया कि श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ट्रैक पर रेलवे ने गाडिय़ां तो शुरू करवा दी है। लेकिन इन गाडिय़ों का समय सही नहीं होने के कारण यात्रियों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। समिति कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दास बंसल ने सुबह दो गाडिय़ां श्रीगंगानगर जिला हैडक्वार्टर के लिए अति आवश्यक बताई। दुलीचंद मितल ने फिरोजपुर-श्रीगंगानगर गाड़ी को सूरतगढ़ तक बढ़ाने की आवश्यकता व छगनलाल अरोड़ा ने श्रीगंगानगर-जयपुर-जोधपुर की गाड़ी के साथ श्रीगंगानगर सूरत गाड़ी को वापस स्थायी रूप से चलाने का सुझाव दिया। अनिल अरोड़ा, लक्ष्मण नायक, अरूण कुमार कौशिक, हरभगवान राजपाल, सोहनलाल नागर व रघु शर्मा आदि मौजूद थे। |