रेल राज्यमंत्री ने किया बठिंडा-अबोहर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण by railgenie on 18 July, 2012 - 06:18 AM | ||
---|---|---|
railgenie | रेल राज्यमंत्री ने किया बठिंडा-अबोहर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण on 18 July, 2012 - 06:18 AM | |
बठिंडा : रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए रेल मंत्रालय बेहद संजीदगी से प्रयास कर रही है। आने वाले कुछ सालों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा। यह बात सोमवार दोपहर को रेलवे स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने 'दैनिक जागरण' से विशेष भेंट के दौरान कहीं। वे यहां अबोहर में नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी देने के बाद स्पेशल ट्रेन से टै्रक की जांच करते हुए बठिंडा जंक्शन पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके गुप्ता, डीआरएम अंबाला प्रदीप कुमार सांघी तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं अबोहर के विधायक सुनील जाखड़ मौजूद थे। प्रदेश में मानवरहित फाटकों पर हो बढ़े हादसों के ग्राफ में रेल राज्यमंत्री मुनियप्पा ने कहा कि साल 2015 तक सभी मानवरहित फाटकों को मैन्ड कर दिया जाएगा। ई-टिकटिंग प्रणाली के बारे में बताते हुए मुनियप्पा ने कहा कि इसके विकास के लिए आईआरसीटीसी द्वारा रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लगभग दोगुनी क्षमता से आनलाइन टिकट जारी किए जा सकेंगे। तत्काल टिकट के खेल में हो रही धांधली के संबंधी उन्होंने बताया कि इस पर नकेल के लिए यात्री आरक्षण केंद्रों तत्काल टिकट करवाने के समय के दौरान वाणिज्य, रेलवे सुरक्षा बल और निरीक्षकों को तैनात करने की योजना पर काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर करीब पौना घंटा गुजारने के बाद वह स्पेशन ट्रेन से नई दिल्ली रवाना हो गए। |