रेल यात्रियों ने दहशत में बिताए चार घंटे by irmafia on 22 November, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
irmafia | रेल यात्रियों ने दहशत में बिताए चार घंटे on 22 November, 2012 - 03:00 AM | |
चंडीगढ़। मंगलवार शाम का वक्त, घना अंधेरा, मोहाली के ट्रक पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के पुल पर खराब खड़ी नंगल से अंबाला जा रही पैसेंजर ट्रेन को उसे लेने आए इंजन ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कई यात्रियों सीटों से नीचे आ गिरे। दो को तो चोटें भी आई। इस बीच यात्रियों में दहशत मच गई और वे हड़बड़ी में नीचे उतरने लगे। जान बचाने के लिए जो जिस हालत में था वैसे ही ट्रेन से नीचे आ गया। नीचे खाई और लंबी झाड़ियों के कारण यात्री गिरते पड़ते साथ लगती सड़क की ओर जाने लागे। बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए रोशनी तक का इंतजाम नहीं किया गया। करीब दस बजे ट्रैक खाली हो सका।गैस के गोदाम थे पास टक्कर के बाद यदि ट्रेन पलट जाती तो बड़ा हादसा हो जा सकता था। कुछ ही मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पांच गैस के गोदाम हैं। उन गोदामों में सैकड़ों सिलेंडर होते हैं। इन गैस के गोदाम के पास ही रामदरबार की घनी आबादी है। हादसे की वजह से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।मौके पर पहुंचे आला अधिकारी सूचना मिलते ही चंडीगढ़ के उपायुक्त मोहम्मद शाइन, एसडीएम परशुराम वी कावले, सिविल डिफेंस के इंचार्ज संजीव कोहली अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।नो कमेंट कहकर कार में बैठ चलते बने एसडीएम मुसाफिरों को ले जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं रहा। न बस के इंतजाम किए और न ही कोई टैक्सी। किसी को लखनऊ जाना था तो किसी को अंबाला व अन्य जगहों पर। जब एसडीएम परशुराम वी कावले से मुसाफिरों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए कोई इंतजाम की बात कही तो नो कमेंट कहकर अपनी कार में बैठकर चले गए। |