रेल परिचालन बाधित रहने से यात्री रहे परेशान by railenquiry on 26 July, 2012 - 12:02 AM | ||
---|---|---|
railenquiry | रेल परिचालन बाधित रहने से यात्री रहे परेशान on 26 July, 2012 - 12:02 AM | |
एनएफ रेलवे अंतर्गत आसाम में बोडो द्वारा ट्रेन परिचालन बाधित किए जाने का बुधवार को भी व्यापक असर दिखा। गुवाहटी से कटिहार होते हुए दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न बड़े स्टेशनों पर दिन भर नियंत्रित किया गया। जिस कारण रेल परिचालन दिन भर बाधित रहा। जिस कारण कटिहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्री जहां-तहां मंडली बनाकर ट्रेन के इंतजार में बैठे दिखे। कई यात्रियों ने जागरण को बताया कि उन्हें इलाज एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य हेतु दिल्ली पहुंचना अनिवार्य था, परंतु ट्रेन का परिचालन रद होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रेल प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बुधवार को भी कई ट्रेनें रेल प्रशासन द्वारा रद कीं गई। जिसमें राजधानी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, गांधीधाम एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।रेल प्रशासन द्वारा बुधवार को यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रेन संख्या 12505 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 15609 अवध आसाम एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन रूप में कटिहार से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। जो कटिहार से खुलकर प्रत्येक स्टेशन पर रुकते हुए दिल्ली की ओर जाएगी। |