रेल पटरी धंसी, घंटों आवागमन बाधित by railenquiry on 02 October, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | रेल पटरी धंसी, घंटों आवागमन बाधित on 02 October, 2012 - 12:00 PM | |
नंदगंज (गाजीपुर) : एनएच 29 पर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने रेलवे क्रासिंग पर धंसी रेल पटरी को ठीक करने के चलते 12 घंटे तक आवागमन ठप रहा। इससे दोनों ओर दो किलोमीटर तक लंबा वाहनों का जाम लग गया।रविवार की देर शाम पटरी पर आई समस्या के चलते क्रासिंग बंद कर दी गई थी मगर वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण क्रासिंग खोल कर बराबर उन्हें निकाला जा रहा था। रात करीब 12 बजे के बाद वाहनों को रोककर पटरी को ठीक करने का कार्य शुरू हुआ। इसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। काफी देर इंतजार के बाद अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लिए अन्य रास्ते तलाशते रहे। दूसरे दिन सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद वाहनों के निकलने में करीब दो घंटे का समय लगा। मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रक वाले 12 घंटे तक खड़े थे वहीं बस यात्रियों को भी एक से डेढ किलोमीटर दूर जाकर शादियाबाद तिराहे पर बस पकड़ना पड़ा। |