रेल कर्मियों की लापरवाही से यात्री परेशान by irmafia on 21 September, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
irmafia | रेल कर्मियों की लापरवाही से यात्री परेशान on 21 September, 2012 - 06:01 PM | |
जालंधर: सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 से 5.15 पर जालंधर से नवांशहर को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक घंटे लेट हो गई। कारण यह था कि जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में गार्ड का डिब्बा इंजन के पीछे लगाकर गाड़ी रवाना कर दी गई। गाड़ी के बशीरपुरा फाटक पर पहुंचने पर गार्ड का डिब्बा गलत लगे होने के बारे में पता चला, तो गाड़ी को वापिस सिटी रेलवे स्टेशन पर लाया गया। फिर गाड़ी के गार्ड के डिब्बे को गाड़ी के पीछे लगाया गया। रेलवे कर्मचारियों की हुई गलती के कारण गाड़ी एक घंटे देरी से नवांशहर पहुंची। रेल गाड़ी में रोजाना सफर करने वाले यात्री गाड़ी से उतर गए और बस से ही जाना उचित समझा। एटीएम अशोक ने कहा कि गाड़ी में गार्ड के डिब्बे को लेकर कोई गलती नहीं हुई है बल्कि गाड़ी कुछ अन्य कारण से लेट हुई है।रेलवे के डीआरएम फिरोजपुर एनसी गोयल ने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच बैठा दी गई है। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। |