रेल कर्मचारियों के लिए बड़े अस्पतालों में इलाज कराना होगा आसान by RailEnquiry Admin on 05 December, 2017 - 11:05 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | रेल कर्मचारियों के लिए बड़े अस्पतालों में इलाज कराना होगा आसान on 05 December, 2017 - 11:05 AM | |
रेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है l बीमार होने पर उन्हें बड़े अस्पतालों में इलाज कराने के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए महाप्रबंधक के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे l अब मंडल रेल प्रबंधक के पास ही उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर करने का अधिकार होगा l इससे उनका समय पर इलाज हो सकेगा l रेल कर्मचारी पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे l उनका कहना था कि गंभीर रुप से बीमार कर्मचारियों को बड़े अस्पतालों में रेफर करने में परेशानी होती है l इसके लिए फाइल महाप्रबंधक कार्यालय में भेजनी पड़ती है l अक्सर वहां काफी समय तक फाइल पड़ी रहती है l कई बार बीमार कर्मचारी के परिजनों को महाप्रबंधक के दफ्तर पहुंचकर गुहार लगानी पड़ती हैl इससे बीमार कर्मचारियों का समय पर इलाज शुरू नहीं हो पाता l उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के सामने भी मामला उठाया था l अब इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है जिसके तहत डीआरएम कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए चयनित अस्पतालों में सफर कर सकेंगे l |