रेल इंजन भी चलेंगे गैस से by nikhilndls on 23 September, 2013 - 03:56 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रेल इंजन भी चलेंगे गैस से on 23 September, 2013 - 03:56 PM | |
कोयला आधारित बिजली और डीजल की बढ़ती लागतों व प्रदूषण को देखते हुए रेलवे अन्य ईधन विकल्पों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है। इस कड़ी में उसे एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) में संभावनाएं दिखाई दी हैं। रेलवे के इंजीनियर इन दिनों एलएनजी से चलने वाले इंजनों के विकास में जुटे हैं। |