राजधानी के यात्रियों ने रोकी गंगा-दामोदर by eabhi200k on 02 August, 2012 - 06:20 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | राजधानी के यात्रियों ने रोकी गंगा-दामोदर on 02 August, 2012 - 06:20 PM | |
ग्रिड फेल की समस्या से जूझ रही रेलवे को बुधवार की सुबह एक और परेशानी से जूझना पड़ा। ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के पारसनाथ स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर आ रही सियालदह राजधानी का इंजन फेल हो गया, जिससे ट्रेन वहीं थम गई। इस दौरान डाउन लाइन पर कई ट्रेनों को पास कराया गया। इससे गुस्साए यात्री नीचे उतर आये और डाउन लाइन पर आ रही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को रोक दिया। राजधानी के यात्री इंजन जोड़कर परिचालन की मांग पर डटे थे। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से जुड़ी डीआरएम सैलून से धनबाद लौट रहे डीआरएम सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी बाहर आये और गुस्साए यात्रियों को शीघ्र परिचालन का आश्र्वासन दिया। यात्रियों को बताया गया कि गोमो लोको शेड से इंजन मंगवाया जा रहा है। अभी राजधानी के मुसाफिरों का गुस्सा थमा ही था कि गंगा-दामोदर के यात्री ट्रेन रोके जाने से हंगामा करने लगे। कुछ यात्री डीआरएम सैलून के समक्ष पहंुचे और ट्रेन खुलवाने का दबाव बनाया। लगभग पौन घंटे तक गंगा-दामोदर एक्सप्रेस पारसनाथ में रुकी रही। बाद में उसे धनबाद के लिए रवाना किया गया। दूसरा इंजन जोड़कर राजधानी पारसनाथ से खुली। |