राउरकेला में धरना देने पहुंचे कर्मियों को हटाया by RailEnquiry Admin on 03 July, 2017 - 10:09 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | राउरकेला में धरना देने पहुंचे कर्मियों को हटाया on 03 July, 2017 - 10:09 AM | |
राउरकेला रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन के पुराने सफाई कर्मचारियों को नये ठेकेदार द्वारा काम पर नहीं रखने के विरोध में धरना देने पहुंचे कर्मियों को रेलवे सुरक्षा बल ने हटाया | शनिवार को आंचलिक श्रम आयुक्त के कार्यालय में वार्ता विफल होने के बाद सुंदरगढ़ जिला इंडस्ट्रियल श्रमिक सभा के बैनर तले 70 सफाई कर्मियों में सपरिवार वाशिंग लाइन की पटरी पर धरना देने की फैसला किया था | इन कर्मचारियों की मांग थी कि नये ठेकेदार द्वारा पुराने सभी 70 कर्मचारियों को काम पर रखा जाय एवं उन्हें सरकार की ओर से घोषित 448 रूपए की न्यूनतम मजदूरी दी जाय | परन्तु रविवार को जैसे ही कर्मचारी श्रमिक नेता दिगम्बर महान्ति की अगुवाई में वाशिंग लाइन पहुंचे राउरकेला आरपीएफ थाना के प्रभारी गणेश पांडे, एसआई रवि कुमार सदलबल वहां पहुंचे एवं उन्हें वहां धरना देने से रोकते हुए हटाया | आरपीएफ के गणेश पांडे ने कहा कि यह विवाद कंपनी एवं विभाग का है | अतः मामले पर विभागीय कार्यालय में जाकर वार्ता से हल निकालें | बेवजह धरना देकर माहौल ख़राब न करें | |