रक्षा बंधन आया नहीं, दिवाली की बुकिंग शुरू by railgenie on 17 July, 2012 - 06:19 PM | ||
---|---|---|
railgenie | रक्षा बंधन आया नहीं, दिवाली की बुकिंग शुरू on 17 July, 2012 - 06:19 PM | |
अगले माह रक्षा बंधन पर घर आने जाने के लिए ट्रेन के सफर में दिक्कत हो सकती है। रक्षा बंधन के लिए अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। दो अगस्त रक्षा बंधन से एक दिन पहले व एक दिन बाद की ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी मची है। वहीं दीपावली व छठ पूजा के लिए नवंबर माह की बुकिंग शुरू हो चुकी है। त्योहार के सीजन में सबसे ज्यादा मारामारी रेलवे स्टेशन पर होती है। हर व्यक्ति ट्रेन में सफर करने के लिए कन्फर्म टिकट चाहता है। अगले माह रक्षाबंधन है। इसके लिए ट्रेनों में तीन माह पहले से बुकिंग शुरू हो गई थी लेकिन अब दो एक अगस्त व तीन अगस्त की ट्रेनों में टिकट लेने की मारमारी मची है।रेलवे अधिकारियों की माने तो इन तीन दिनों में अधिकतर ट्रेनों में कोई जगह खाली नहीं है। सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। वहीं 120 दिन पहले बुकिंग खुलते ही दीपावली व छठ पूजा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आरक्षण केंद्रों पर टिकट कराने वाले दिपावली व छठ पूजा के के आसपास की ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं। इस समय की अभी सभी ट्रेनों में जगह खाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में सभी ट्रेनों कन्फर्म टिकट समाप्त होने के बाद वेटिंग शुरू हो जाएगी। दीपावली व छठ पूजा के लिए हर साल रेलवे को स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ती हैं। इसका प्रमुख कारण 120 दिन पहले टिकट बुकिंग शुरू होना है। जिन लोगों ने दीपावली व छठ पर घर जाने का मन बना लिया है वह अभी से टिकट बुक कराने में जुट गए हैं। |