युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी फनगो के पास कटाव जारी, तीन मीटर दूर रह गया है रेल ट्रैक by railgenie on 18 July, 2012 - 12:19 PM | ||
---|---|---|
railgenie | युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी फनगो के पास कटाव जारी, तीन मीटर दूर रह गया है रेल ट्रैक on 18 July, 2012 - 12:19 PM | |
कोसी क्षेत्र का लाइफ लाइन सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के पास 15/6-8 किमी पर लगातार चार दिनों से भीषण कटाव के कारण कोसी नदी की रेलवे ट्रैक से दूरी मात्र तीन मीटर तक रह गयी है.कटाव की यही रफ्तार रही तो सहरसा-मानसी रेलखंड पर परिचालन बंद होने की नौबत आ सकती है. परिचालन बंद होने से कोसी का संपर्क राजधानी से कट जायेगा और कोसी टापू बन कर रह जायेगा.इस संबंध में प्रभात खबर में चार जून को पहले भी खबर प्रकाशित की गयी थी, लेकिन रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि गुरुवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी कटाव स्थल पर पहुंचे और चल रहे बचाव कार्य का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. वहीं सीनियर डीएन समन्वयक इंद्रजीत ने बताया कि चार दिनों से कटाव जारी है, जिसके कारण 200 मीटर लंबाई व 15 मीटर चौड़ाई में मिट्टी का कटाव हो चुका है. |