यात्री अब अपना टिकट SMS द्वारा निरस्त करा सकते हैं, सुविधा काउंटर टिकट पर भी लागू by RailEnquiry Admin on 21 November, 2017 - 06:10 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | यात्री अब अपना टिकट SMS द्वारा निरस्त करा सकते हैं, सुविधा काउंटर टिकट पर भी लागू on 21 November, 2017 - 06:10 PM | |
यात्री सुविधा को और बढ़ाते हुए रेलवे ने टिकट के निरस्तीकरण की सुविधा अब SMS पर भी उपलब्ध करा दी है अब यात्री मात्र एक SMS द्वारा किसी भी प्रकार की यात्रा का टिकट निरस्त करा सकते हैं l IRCTC की वेबसाइट पर पहले से ही रेल टिकट के निरस्त करने की सुविधा यात्रियों को दी गई थी परंतु यह सुविधा वेबसाइट से बुक किए गए टिकट पर ही उपलब्ध थी जिसे अब हर प्रकार के टिकट पर उपलब्ध करा दिया गया है l |