मैसूरु - कटरा तक सीधी ट्रेन चलाने की तैयारी by RailEnquiry Admin on 31 July, 2017 - 02:21 PM | ||
---|---|---|
![]() | मैसूरु - कटरा तक सीधी ट्रेन चलाने की तैयारी on 31 July, 2017 - 02:21 PM | |
मेवाड़वासियों को हरिद्वार की सीधी ट्रेन मिलने के बाद आगामी समय में
मैसूरु और कटरा तक ट्रेनों की सौगात भी मिल सकती है | रेलवे के अजमेर मंडल
कार्यालय और जयपुर जोनल मुख्यालय ने दोनों ट्रेनों की फिजिबिलिटी स्वीकृत
कर इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भिजवा दी है | मेवाड़ रेल परिषद् के संयोजक व
बेंगलुरु चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बताते हैं कि उदयपुर, चित्तौड़गढ़ से
मैसूरु वाया रतलाम, बड़ौदा, सूरत पुणे, बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का
प्रस्ताव पूर्व रेलवे बोर्ड को प्राप्त हो गया है | |