मेट्रो में मॉक ड्रिल, यात्री परेशान by RailXpert on 29 July, 2012 - 04:00 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | मेट्रो में मॉक ड्रिल, यात्री परेशान on 29 July, 2012 - 04:00 AM | |
हम खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे ही थे कि अचानक मेट्रो स्टेशन पर आतंकवादी हमले की सूचना मिली। इसे सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। हम घबरा गए कि अब दिल्ली मेट्रो भी आतंकियों के निशाने पर आ गई है। मेट्रो को रोक दिया गया। अपने दफ्तर पहुंचने के लिए हमें पहले ही देर हो चुकी थी, इसलिए दफ्तर जल्दी पहुंचने की चिंता पहले से थी, लेकिन क्या कर सकते थे। थोड़ी ही देर में जानकारी मिली कि यह कोई बम विस्फोट या आतंकवादी हमला नहीं बल्कि मॉक ड्रिल था, जिसे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया था।यह कहना था शनिवार को मेट्रो में सफर कर रहे सुदीप, अनामिका, जिज्ञासा व निशांत का, जिन्हें अपने मॉक ड्रिल की वजह से दफ्तर पहुंचने में देरी हुई। शनिवार दिन के 11 बजे से 11:50 बजे तक चले इस मॉक ड्रिल में डीएमआरसी, आपदा प्रबंधन, दिल्ली पुलिस, अस्पतालों तथा फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी देखी गई। दिल्ली के मंडलायुक्त विजय देव ने इस मॉक ड्रिल को सफल करार देते हुए बताया कि हमने सभी संबंधित विभागों की तत्परता की जांच की, जो संतोष जनक रहा। दिल्ली मेट्रो के एक दर्जन मेट्रो स्टेशनों पर आयोजित किए गए इस मॉक ड्रिल में कुल 84 लोगों को मृत, 220 लोगों को घायल तथा 235 लोगों को गंभीर रूप से घायल दिखाया गया। जिन्हें एलएनजेपी, जीबी पंत, आरएमएल समेत नजदीक के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया गया। वहीं डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार इस मॉक ड्रिल की सूचना यात्रियों को दो दिनों पहले से ही दी जा रही थी, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसे बावजूद मॉक ड्रिल के दौरान काफी लोग परेशान दिखे। द्वारका से राजीव चौक आ रहे कुलदीप व राजीव ने बताया कि करोल बाग से हम राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचे ही थे कि मेट्रो रोक दी गई। करीब एक घंटे बाद मेट्रो परिचालन सही हुआ। |