मेट्रो का सपना : कटेंगे 2,968 पेड़ by nikhilndls on 27 August, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | मेट्रो का सपना : कटेंगे 2,968 पेड़ on 27 August, 2012 - 06:00 AM | |
चंडीगढ़ ! महत्वाकांक्षी चंडीगढ़ मेट्रो रेल परियोजना के सपने की कीमत 2,968 पेड़ों को चुकानी होगी, लेकिन इसके बदले क्षतिपूर्ति के तौर पर पौधरोपण भी किया जाएगा। चंडीगढ़ मेट्रो रेल परियोजना की प्रशासन को सौंपी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में यह जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने चंडीगढ़ मेट्रो रेल परियोजना के लिए सरकारी व 79 परिवारों की 45.25 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होने का आंकलन किया है। डीपीआर में दावा किया गया है कि मेट्रो रेल से चंडीगढ़ वासियों के 80 प्रतिशत समय, 60 प्रतिशत पेट्रोल -डीजल, 60 प्रतिशन वाहनों की मरम्मत व 90 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन बचत, 100 प्रतिशत दुघर्टना दर में कमी, सड़कों के रखरखाव पर होने वाले 80 प्रतिशत व्यय को मिलाकर वर्ष 2018 में कुल 482.23 करोड़ रुपये व वर्ष 2043 तक 52972.61 करोड़ रुपये की बचत होगी। मेट्रो करोड़ों का ईधन व समय बचाकर पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में भी सहायक होगी । वहीं 79 परिवारों की 2.73 लाख हेक्टेयर भूमि व 32.52 हेक्टेयर सरकारी भूमि अधिगृहित की जाएगी। डीपीआर में बताया गया है कि 1435 एमएम स्टेंडर्ड गेज पर चलने वाली चंडीगढ़ मेट्रो की अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और मेंटीनेंस के लिए मुल्लापुर में डिपोट कम वर्कशॉप बनेगी। मेट्रो रेल पंजाब और हरियाणा में 23.468 किलोमीटर भूमि से ऊपर व 14.105 किलोमीटर भूमि के नीचे चलेगी। इनमें लाइन वन- केपिटल कांपलेक्स से लेकर गुरुद्वारा सिंह शहीदा तक 4.427 किलोमीटर व लाइन टू- में ट्रांसपोर्ट टर्मिनल से लेकर ग्रेन मार्केट तक 19.041 किलोमीटर भूमि के ऊपर यानी एलीवेटेड होगा। वहीं 8.070 व 6.035 किलोमीटर अंडरग्राऊंड होगा। यानी लाइन वन 12.497 किलोमीटर की और लाइन टू 25.076 किलोमीटर कुल मिलाकर 37.583 किलोमीटर की होगी। लाइन-1 में केपिटल कांपलेक्स से लेकर गुरुद्वारा सिंह शहीदा तक 4 स्टेशन एलीवेटेड और 6 स्टेशन अंडरग्राऊंड होंगे। वर्ष 2012 में भूमि दर के हिसाब से इस कोरीडोर पर 3417 करोड़ रुपये और ट्रांसपोर्ट टर्मिनल से लेकर ग्रेन मार्केट कोरीडेार पर अनुमानित व्यय भूमि सहित 4846 करोड़ मिलाकर कुल 8253 करोड़ रुपये आंका गया है। दूसरी ओर लाइन-टू यानी ट्रांसपोर्ट टर्मिनल से लेकर ग्रेन मार्कट तक 15 स्टेशन भूमि के ऊपर व 5 स्टेशन अंडरग्राऊंड होंगे। चंडीगढ़ मेट्रो में ड्राइविंग ट्रेलर कार (डीएमसी), मोटर कार (एमसी), ट्रेलर कार (टीसी), 4 कार होगी। मध्य मार्ग के मटका चौक पर मेट्रो रेल का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। --------------- - चंडीगढ़ मेट्रो परियोजना महत्वाकांक्षी परियोजना है और जनसंख्या व वाहनों की संख्या में होती वृद्धि और प्रदूषण नियंत्रण के लिए बनाई गई है। परियोजना के लिए काटे गए पेड़ों के बदले में पौधरोपण किया जाएगा। - वीके सिंह, वित्त व इंजीनियरिंग सचिव, यूटी |