| मुद्दा बनने की राह पर पटना-डेहरी इंटरसिटी का विस्तारीकरण by riteshexpert on 14 August, 2013 - 08:57 PM | ||
|---|---|---|
riteshexpert | मुद्दा बनने की राह पर पटना-डेहरी इंटरसिटी का विस्तारीकरण on 14 August, 2013 - 08:57 PM | |
पटना-डेहरी इंटरसिटी के भभुआ तक विस्तारीकरण की औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है परंतु इसके खिलाफ गोलबंदी शुरू हो गई है। कई संगठनों ने आंदोलन तक की चेतावनी दे दी है। आम जन में भी आक्रोश है। भाजपा वाणिज्य मंच इसके विरोध में 14 अगस्त से रेलवे स्टेशन परिसर में धरना के साथ आंदोलन शुरू करने जा रहा है। मंच के उपाध्यक्ष सतीश कश्यप ने बताया कि इस ट्रेन को डिहरी से ही खुलना चाहिए और एक नई ट्रेन भभुआ वाया सासाराम, डिहरी-गया होकर पटना तक चलायी जानी चाहिए। इस ट्रेन में डिहरी से ही भारी भीड़ हो जाती है। इस संबंध में डीआरएम से मांग भी की गई है। इस रूट से श्रमजीवी एक्सप्रेस व बिक्रमशिला एक्सप्रेस भी चलाने की मांग की गई है। यदि मांगें नहीं मानी गई तो व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। वहीं निगरानी विकास मंच के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मुद्दे पर मंच भी जनसमर्थन जुटाएगा। कांग्रेस सरकार ने हमेशा डिहरी शहर की अनदेखी की है। इनके शासनकाल में ही रोहतास उद्योग बंद हो गया। रेलवे कारखाना नहीं खुला। अब यहां से ट्रेनें भी छीनी जा रही हैं। | ||