मालगाड़ी गया जंक्शन के पास हुयी बेपटरी by RailEnquiry Admin on 11 March, 2018 - 10:17 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | मालगाड़ी गया जंक्शन के पास हुयी बेपटरी on 11 March, 2018 - 10:17 AM | |
शनिवार को वारसलीगंज जा रही मालगाड़ी गया जंक्शन के आरआरआई कार्यालय के पास बेपटरी हो गई। इस घटना से गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा | सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने स्थल पर पहुँच कर जांच की जिसके बाद बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हुयी | मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट लदा था और संयोग से एक ही डिब्बा लदा था | |