मालगाड़ी के इंजन से चलीं ट्रेनें by puneetmafia on 01 August, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | मालगाड़ी के इंजन से चलीं ट्रेनें on 01 August, 2012 - 12:00 AM | |
-लुधियाना: सोमवार को नार्दन ग्रिड में 7 घंटे की खराबी ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। वहीं, अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग भी 4 घंटे ठप रहा। रेलवे की बिजली सप्लाई रूकने से इलेक्ट्रिक पॉवर से चलने वाली ट्रेनें भी रुक गई। वीआईपी ट्रेनों को डीजल इंजन लगा कर चलाना पड़ा।आधिकारिक सूत्रों की माने तो अतिरिक्त इंजन उपलब्ध न होने के कारण मालगाडिय़ों के इंजनों से पैसेंजर ट्रेनों को जोडऩा पड़ा। फिरोजपुर मंडल में दो पैसेंजर गाडिय़ों को रद्द किया गया, जब कि दर्जन से अधिक गाड़ी अपने निर्धारित समय से लेट चली।स्टेशन अधीक्षक आर के शर्मा ने बताया कि रात को 2.30 बजे थर्मल पॉवर प्लांटों में आई तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसके बाद डीटीम पलविन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रश को देखकर पूछताछ केन्द्र व टिकट बुकिंग सेंटर पर अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करवाना पड़ा। शताब्दी एक्सप्रेस, हीरा कुंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस की इलेक्ट्रिक पॉवर को हटा कर डीजल इंजन लगाकर रवाना किया गया। |