मालगाड़ी का इंजन फेल होने से दारौंदा-महाराजगंज सड़क जाम by eabhi200k on 04 October, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | मालगाड़ी का इंजन फेल होने से दारौंदा-महाराजगंज सड़क जाम on 04 October, 2012 - 06:00 AM | |
दारौंदा (सिवान), निसं : दारौंदा रेलवे जंक्शन के पश्चिमी रेलवे ढाला पर बुधवार की शाम मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से दारौंदा-महाराजगंज सड़क पर करीब एक घंटे से अधिक सड़क जाम हो गया। मालगाड़ी रेलवे ढाला पर ही घंटों खड़ी रही। लोग जान को जोखिम में डालकर बंद रहे ढाला को पार करते देखे गये। इतना ही नहीं सिवान की ओर से छपरा जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस के समय बंद फाटक के बावजूद रेल पटरी के बीच फंसे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी। दुर्घटना होते-होते बची। कई यात्री मोटरसाइकिल एवं साइकिल लेकर रेलवे पटरी पर ट्रेन की आवाज सुनकर भागने लगे तो कई मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास करने लगे। रेलवे फाटक से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। माल गाड़ी के गार्ड ने बताया कि इंजन फेल हो गयी है। जब तक दूसरी इंजन की व्यवस्था नहीं होगी तब तक परिचालन बाधित रहेगा। हालांकि इंजन फेल होने की सूचना संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है। |