| मार्च में इलाहाबाद-वाराणसी के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन by railgenie on 13 August, 2013 - 12:00 AM | ||
|---|---|---|
railgenie | मार्च में इलाहाबाद-वाराणसी के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन on 13 August, 2013 - 12:00 AM | |
इलाहाबाद : ज्यादा दिन दूर नहीं जब इलाहाबाद-वाराणसी के बीच बिजली की ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी। रेल विद्युतीकरण संगठन इस कार्य को तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है। अभी तक वाराणसी से इलाहाबाद जंक्शन तक खंभों में बिजली के तार खींचे जा चुके हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर अभी थोड़ा-थोड़ा कार्य बाकी है। यह दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सीआरएस निरीक्षण के बाद अगले वर्ष मार्च महीने तक इलेक्ट्रिक ट्रेन इस रूट पर दौड़ने लगेगी। | ||