महीने में 6 की जगह 12 ई-टिकट by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 06:47 PM | ||
---|---|---|
![]() | महीने में 6 की जगह 12 ई-टिकट on 14 November, 2017 - 06:47 PM | |
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की वेबसाइट पर अब यात्री हर माह 6 की जगह 12 ई टिकट करवा सकेंगे l हालांकि इसके लिए यात्रियों को अपना आधार वेबसाइट से लिंक करना होगा l अगर आधार लिंक ना किया तो प्रतिमाह 6 टिकट ही बन सकेंगे l 1 साल पहले तक IRCTC की पर्सनल ID पर 10 ई टिकट 1 महीने में बनाने की सुविधा थी l दलाल तत्काल कोटे का रिजर्वेशन हासिल करने के लिए पर्सनल id बनाकर बड़ा खेल कर रहे थे जिसे देखते हुए IRCTC ने पर्सनल ID पर 10 की जगह 6 टिकट बनाने की मंजूरी दे दी थी l इसके बाद से हर महीने केवल 6 टिकट ही एक पर्सनल ID पर बन पाते हैं l हालांकि दलाल हजारों फर्जी ID बनाकर तत्काल कोटे का टिकट अभी भी बना रहे हैं l |