महाकुंभ : दो सौ ट्रेनों का संचालन by riteshexpert on 24 July, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | महाकुंभ : दो सौ ट्रेनों का संचालन on 24 July, 2012 - 12:00 PM | |
जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे अगले वर्ष इलाहाबाद में लगने वाले महाकुंभ को पूर्वाचल के हर जिले को जोड़ेगा। इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गोरखपुर सिटी, देवरिया, भटनी, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, औडि़हार, वाराणसी सिटी, मंडुवाडीह, माधोसिंह, हडि़या, दारागंज, झूंसी व इलाहाबाद सिटी के लिए लगभग दो सौ स्पेशल गाडि़यां चलाई जाएंगी। लहरतारा स्थित कार्यालय में नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहाकि दारागंज, झूंसी व इलाहाबाद सिटी में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 16 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में खानपान, ठहरने, चिकित्सा, टिकट काउंटर, प्रसारण कक्ष आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। इसके पूर्व सिटी स्टेशन में फुट ओवरब्रिज व आधा दर्जन पटरियां बिछाने आदि कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। सामान्य तौर पर वाराणसी मंडल में समय, सुरक्षा व संरक्षा सहित स्टेशनों पर सफाई तथा खानपान सेवा प्राथमिकता के आधार पर सुलभ कराई जाएगी। यात्री सुविधाएं यथा आरक्षण, जनरल टिकट वितरण, वेटिंग रूम आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। निवर्तमान डीआरएम ललित कपूर का रेलवे बोर्ड में तबादला कर दिया गया है। वह कार्यभार सौंपने के बाद शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली रवाना हो गए। उनके स्थान पर जबलपुर से आए विजयवर्गीय वहां मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर थे। गुना (मध्यप्रदेश) के मूल निवासी विजयवर्गीय ने इंदौर में शिक्षा-दीक्षा के साथ मुंबई से एमटेक किया है। |