मऊ से होकर गुजरेंगी तीन प्रमुख ट्रेनें by irmafia on 04 July, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | मऊ से होकर गुजरेंगी तीन प्रमुख ट्रेनें on 04 July, 2012 - 03:00 PM | |
रेल बजट के अनुसार छपरा-मऊ-मड़आडीह इंटरसिटी व ताप्ती-गंगा ट्रेन के अलावा आजमगढ़-मऊ-बैरकपुर की कुल तीन ट्रेनें चलेंगी। ये सभी ट्रेनें नई समयसारिणी के अनुसार चलेंगी। ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गयी है। रेलवे बजट में वाराणसी से सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस का विस्तार छपरा तक करने का ऐलान किया गया था। यह ट्रेन मऊ होकर गुजरेगी। छपरा की ओर जाते समय यह ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर दोपहर में दो बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी जबकि वाराणसी होते हुए सूरत जाते समय यह ट्रेन यहां सुबह 11.45 पर आयेगी। इसके अलावा छपरा-मऊ-मड़ाुआडीह इंटरसिटी का संचालन भी रोजाना होगा। यह छपरा से सुबह चार बजे चलकर बलिया, फेफना, रसड़ा, चिलकहर होते हुए मऊ पहुंचेगी। इसके मड़आडीह पहुंचने का समय सुबह 9.25 बजे है। वापसी में मड़आडीह से आते समय यह ट्रेन शाम को साढ़ेस् सात बजे यहां पहुंचेगी। उक्त दो ट्रेनों के अलावा प्रत्येक सोमवार को बैरकपुर से मऊ होते हुए आजमगढ़ की ट्रेन का भी संचालन होगा। आजमगढ़ जाने के लिए यह ट्रेन यहां सुबह चार बजकर 50 मिनट पर मिलेगी, जबकि वापसी में छपरा होते हुए बैरकपुर जाने के लिए यह ट्रेन यहां सुबह पौने नौ बजे आयेगी। यह जानकारी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूवरेत्तर रेलवे के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने दी है। |