भोपाल-इटारसी-बीना स्टेशनों के बीच कन्फर्म टिकिटधारियों को हर ट्रेन में यात्रा की सुविधा by irmafia on 11 June, 2013 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
irmafia | भोपाल-इटारसी-बीना स्टेशनों के बीच कन्फर्म टिकिटधारियों को हर ट्रेन में यात्रा की सुविधा on 11 June, 2013 - 09:01 PM | |
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल्वे के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल के भोपाल-बीना रेल खंड पर 12 जून से 7 जुलाई तक चलने वाले नॉन-इंटर लॉकिंग कार्य के कारण जबलपुर मंडल व भोपाल मंडल से चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया जायेगा या फिर कई रेलगाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित करके चलाया जायेगाँ. इस सम्बंध में जन सम्पर्क अधिकारी आई.ए.सिद्दिकी ने बताया कि गाड़ी संख्या 11271/11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल को इन कार्य दिवस के दौरान भोपाल और बीना के बीच रद्द किया जायेगा. गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-इंदौर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 22911/22912गोरखपुर लोक मान्य. बीना-गुना- मक्सी होकर चलेगी.इसेप्रकार 12514/12515 भोपाल से बीना न जाकर परिवर्तित मार्ग जबलपुर-सतना-ओहान-बाँदा-कानपुर होकर जायेगी व जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली राजकोट ट्रेन 11465/11466 सोमवार-शनिवार को कटनी बीना से न जाकर यह वाया इटारसी होकर दोपहर 12बजे जबलपुर जायेगी. इसी प्रकर 22830/22829 शालीमार भुज ट्रेन बीना से भोपाल न जाकर परिवतित मार्ग बीना-गुना-मक्सी होकर गुजरेगी. इस ट्रेन का ठहराव गुना स्टेशन में रहेगा. वही 18,19,26,27जून व 7 जुलाई को जबलपुर से चलने वाली श्रीधाम ट्रेन संख्या12192/व12191 को 18,19,26,27,सहित 6व 7 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग से न जाकर परिवर्तित मार्ग कटनी,दमोह,सागर होकर गुजरेगी तथा 11701/11702 वाराणसी-लोकमान्य-वाराणसी ट्रेन 17,18,25,26,5,7सहित 18,19,26,27,6,7 जुलाई कोइटार्सी-भोपाल से न जाकर परिवर्तित मार्ग इटारसी-पिपरिया-नरसिंहपुर-जबलपुर होकर जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव जबलपुर स्टेशन में दिया गया है. इन स्टेशनो पर जिसमे ट्रेन होकर गुजरती थी. वहां पर कार्य होने के कारण रेल प्रशासन ने मार्ग परिवर्तित होने के चलते इटारसी-भोपाल-बीना के मध्य पस्ने वाले स्टेशनों जिन पर से इन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए है. उन स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल्यात्रियो खासतौर पर आरक्षण धारियों को रेल्वे ने कोई भी ट्रेन में अगले गंतव्य तक पहुँचने हर ट्रेन में यात्रा कि सुविधा का आदेश जारी किया है. |