भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और वर्द्धमान ईएमयू सवारी गाड़ी में टकराते-टकराते बची by riteshexpert on 22 May, 2012 - 05:30 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और वर्द्धमान ईएमयू सवारी गाड़ी में टकराते-टकराते बची on 22 May, 2012 - 05:30 AM | |
ईएमयू चालक की तत्परता के कारण रविवार की शाम गोमो स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और वर्द्धमान ईएमयू सवारी गाड़ी में टकराते-टकराते बची। गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खड़ी थी। राजधानी एक्सप्रेस की कुछ बोगियां फॉलिंग मार्क्स से बाहर थीं। इसी बीच वर्द्धमान ईएमयू के प्लेटफार्म संख्या छह पर जाने की सूचना दी गयी। प्लेटफार्म पर जाने और रेल क्रासिंग पड़ने के कारण ईएमयू की रफ्तार काफी धीमी थी। अचानक ईएमयू चालक आरएन पांडा की नजर राजधानी एक्सप्रेस की अंतिम कोच पर पड़ी जो क्रासिंग पर खड़ी थी और उसने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यदि ईएमयू चालक ने ब्रेक नहीं लगाई होती तो इस ट्रेन का इंजन सीधे राजधानी एक्सप्रेस की अंतिम बोगी से टकराता। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारियों का दल गोमो पहुंचा और मामले की जानकारी ली। |