भारतीय रेलवे धीरे धीरे बन रहा है कार्बन फ्री by RailEnquiry Admin on 17 November, 2017 - 11:49 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | भारतीय रेलवे धीरे धीरे बन रहा है कार्बन फ्री on 17 November, 2017 - 11:49 AM | |
जर्मनी के बाद में इस समय भारतीय मंडप में कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी चल रही है; जिसमें भारतीय परिवहन क्षेत्र को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया है l जिसमें 2 सत्र होने हैं पहले सत्र में भारतीय रेलवे के उन प्रयासों को रेखांकित किया गया जिसमें भारतीय रेल ने किस तरह से निम्न कार्बन पथ की दिशा में कुछ बेहतरीन कदम उठाए हैं l इस समारोह में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय है l इस समारोह में चर्चा का केंद्र बने भारतीय परिवहन क्षेत्र को विशेष रुप से दर्शाया गया जिसमें ऑडियो-विजुअल फिल्म भी चलाई गई l इन फिल्मों द्वारा यह बताया गया कि किस तरह से भारतीय रेल ने विद्युतीकरण और नवीकरण ऊर्जा के उपयोग से कार्बन एमिशन को कम करने का प्रयास किया है जिसमें उसे सफलता भी अर्जित हुई है l इसके अलावा भारतीय रेल को पूरी तरह कार्बन मुक्त बनाने का लक्ष्य भी रखा गया जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के अंतर्गत आएगा l भारतीय रेल में सौ प्रतिशत जैव शौचालयों की स्थापना का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया जो दिसंबर 2018 है l |