ब्रम्हपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग से चलेगी by RailEnquiry Admin on 29 November, 2017 - 03:15 PM | ||
---|---|---|
![]() | ब्रम्हपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग से चलेगी on 29 November, 2017 - 03:15 PM | |
साहिबा गंज भागलपुर रेल खंड जो मालदा मंडल के अंतर्गत आता है उसके मध्य में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है जो 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा l नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शिवनारायणपुर, विक्रमशिला एवं कहलगांव स्टेशनों पर किया जाएगा l इस कार्य के कारण डिब्रुगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14055 ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी जबकि दूसरी तरफ से आने वाली 14056 दिल्ली डिब्रूगढ़ के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा l |