बैरागढ़ स्टेशन पर 20 ट्रेनों का जबकि हबीबगंज में 10 ट्रेनों का ठहराव by RailEnquiry Admin on 10 September, 2018 - 01:42 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | बैरागढ़ स्टेशन पर 20 ट्रेनों का जबकि हबीबगंज में 10 ट्रेनों का ठहराव on 10 September, 2018 - 01:42 PM | |
भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए रेलवे 20 ट्रेनों को भोपाल की बजाय बैरागढ़ स्टेशन पर रोकेगा जबकि 10 ट्रेनों को हबीबगंज पर | वर्तमान में प्रतिदिन भोपाल स्टेशन पर औसतन 120 ट्रेनों का ठहराव होता है | प्लेटफार्म की संख्या कम होने से ट्रेनों को अकसर स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाता है और प्लेटफार्म खाली होने तक आउटर पर प्रतीक्षा करनी पड़ती है | इन ट्रेनों का ठहराव बैरागढ़ में हो सकता है -
इन ट्रेनों का ठहराव बैरागढ़ होने से रेलवे अधिकारियों के अनुसार समय की अच्छी खासी बचत होगी खासकर उज्जैन की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय में बचत होगी | |