बैरगरिया-छौड़ादानों रेल परिचालन शुरू करने को लेकर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण by sushil on 10 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
sushil | बैरगरिया-छौड़ादानों रेल परिचालन शुरू करने को लेकर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण on 10 August, 2012 - 09:01 PM | |
बैरगरिया-छौड़ादानों रेल परिचालन शुरू करने को लेकर गुरुवार को हाजीपुर जोन के समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों की टीम घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पहुंच कर अंतिम निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में मुख्य अभियंता बीएफ चितौरिया, अभियंता एपी सिंह, संजय कुमार शामिल थे। बताया गया कि निरीक्षण रिर्पोट जीआरएफ को दो दिनों के अंदर सिर्पूद कर दिया जाएगा। तत्पश्चात रेल परिचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। बता दे कि परिचालन शीघ्र शुरु करने को लेकर बीते 7 जून को ढाका विधानसभा के नेता रामपुकार सिन्हा के अगुआई में लगभग आधा दर्जन लोग अनशन पर बैठे थे। आंदोलन का कड़ा रुख देश डीआरएम द्वारा वार्ता एवं अगस्त माह में हर हाल में रेल परिचालन शुरू करने के वायदे के साथ घोड़ासहन पहुंचे तथा संबंधित अधिकारी पूर्व डीएसपी जानकी नंदन चौधरी एवं घोड़ासहन थानाध्यक्ष रधुवंश कुमार भानू अनशन को तोड़वाने में सफल रहे। आज जबकि रेल अधिकारियों का टीम रेल इंजन पर सवार होकर पहुंची तो परिचालन को लेकर संर्घषरत रहे आंदोलनकारियों के चेहरे खिल उठे। मौके पर रामपुकार सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिचन्द्र गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु नारायण, प्रदेशी कुशवाहा, नागेश्वर प्रसाद, कपिलदेव ठाकुर, कृष्णनंदन प्रसाद, रंजेश कुशवाहा, महीन्द्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। |