बैरगनिया-छौड़ादानों रेलखंड का सीआरएस आज by Mafia on 06 December, 2012 - 09:08 AM | ||
---|---|---|
Mafia | बैरगनिया-छौड़ादानों रेलखंड का सीआरएस आज on 06 December, 2012 - 09:08 AM | |
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बैरगनिया-छौड़ादानों रेलखंड के सीआरएस की तिथि तय हो गई है। पूर्वी रेल सर्किल कोलकाता के मुख्य संरक्षा आयुक्त आरएस यादव गुरुवार को इस रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की राह आसान हो जाएगी। श्री यादव विशेष ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचेंगे और फिर यहां से बैरगनिया के लिए रवाना होंगे। श्री यादव छह व सात दिसंबर को निरीक्षण करेंगे। छह दिसंबर की रात सीतामढ़ी में विश्राम करेंगे। जबकि सात दिसंबर को निरीक्षण के बाद रक्सौल के रास्ते रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ डीआरएम, डीसीएम व डीसीई के अलावा रेलवे के कई अधिकारी होंगे। इस रेलखंड के सीआरएस के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों में नई उम्मीद जगने लगी है। सीआरएस के बाद ट्रेन परिचालन की तिथि तय होगी। ट्रेनों के परिचालन के बाद सीतामढ़ी व चंपारण के बीच संपर्क बहाल हो जाएगा। |