बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 150 यात्री by railgenie on 26 July, 2012 - 06:19 AM | ||
---|---|---|
railgenie | बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 150 यात्री on 26 July, 2012 - 06:19 AM | |
फिरोजपुर: विभिन्न यात्री गाड़ियों में बेटिकट यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए मंडल कामर्शियल विभाग द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत मंगलवार को विशेष टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापे के दौरान बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए करीब 150 यात्रियों से 22 हजार रुपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया। यह जानकारी चीफ इंस्पेक्टर आफ टिकट-कम-चीफ इंस्पेक्टर आफ लाइन मैडम उपदेश संधू ने दी। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा की गई छापामारी मंडल कामर्शियल विभाग के डीसीएम पीसी ड्डी के निर्देश पर की गई है। टीम द्वारा मंगलवार को ट्रेन नंबर 9226 जम्मू बठिंडा, ट्रेन नंबर 9223 अहमदाबाद जम्मू तथा ट्रेन नंबर 9224 जम्मू अहमदाबाद की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बेटिकट यात्रियों के अलावा उन यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया जो यात्रा के दौरान बिना बुकिंग के सामान लेकर जा रहे थे। ऐसे यात्रियों से जुर्माने के रूप में 22 हजार से अधिक रुपये वसूले गए हैं। संधू ने बताया कि बेटिक यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए समय-समय पर छापामारी की जाती रहेगी ताकि रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले यात्रियों को सबक सिखाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन चेकिंग के अलावा रोड चेकिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापे के लिए डीसीएम पीसी डूडी द्वारा गठित की गई टीम में उनके अलावा सीएमआई मलकीत सिंह, टीटीई संजीव शर्मा, सीएमआई मलकीत सिंह, नवशेर सिंह , अशोक कपूर, हरीश कुमार, रणबीर सिंह, राजेश कुमार, मीना तथा परमजीत कौर शामिल थे। |