बुंदेलखंड एक्सप्रेस अब इलाहबाद तक / से चलायी जाएगी by RailEnquiry Admin on 16 June, 2018 - 11:40 AM | ||
---|---|---|
![]() | बुंदेलखंड एक्सप्रेस अब इलाहबाद तक / से चलायी जाएगी on 16 June, 2018 - 11:40 AM | |
इससे पहले रेलवे ने 26 जुलाई तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस को पूरी तरह निरस्त करने की घोषणा की थी। अब यह निर्णय लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस को अब इलाहबाद में आंशिक रूप से निरस्त कर दिया जाएगा और यहीं से चलाया जाएगा | |