बीना-कोटा रेलखंड पर आवागमन शुरू by railgenie on 20 August, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | बीना-कोटा रेलखंड पर आवागमन शुरू on 20 August, 2012 - 03:00 AM | |
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के बीना-कोटा रेलखंड पर शनिवार की देर रात को मालगाड़ी की चार बोगियां उतर जाने से बाधित हुआ आवागमन रविवार दोपहर से शुरूहो गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को बीना-कोटा रेल मार्ग पर गुना जिले के पीलीघाट रेलवे स्टेशन के करीब पगारा-शाडौरा के बीच मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था, लगभग 14 घंटे आवागमन बाधित रहने के बाद रविवार को शुरू हो गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से आधा दर्जन यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक साफ करने का अभियान शुरू हुआ। ट्रैक रविवार की दोपहर को साफ हो गया और आवागमन शुरू हो गया। |