बिना टिकट के ट्रेन पर चढ़े सैकड़ों यात्री* काउंटर की कमी से प्रतिदिन लगता लाखों का चूना * टुकुर-टुकु by nikhilndls on 04 December, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | बिना टिकट के ट्रेन पर चढ़े सैकड़ों यात्री* काउंटर की कमी से प्रतिदिन लगता लाखों का चूना * टुकुर-टुकु on 04 December, 2012 - 12:00 PM | |
साधारण टिकट काउंटर की कमी के कारण रविवार को सैंकड़ों रेलयात्री टिकट से वंचित रह गये. वहीं कई की ट्रेन छूट गयी और विभाग मूक दर्शक बना रहा. यात्रियों की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी. आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि इस मामले के वरिष्ठ अधिकारी सीनियर डीसीएम एमएआई हुमायू भी कर्मियों की कमी का रोना रोकर कन्नी काट गयेआमतौर प्रतिदिन यूटीएस टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटती है. छठ के बाद इसमें और इजाफा हो गया है. रेलवे की परीक्षा के कारण रविवार की दोपहर बाद से तो मानों यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा.आलम यह था कि वरिष्ठ नागरिक, महिला, विकलांग आदि के लिए बने टिकट काउंटर एक की पंक्ति स्टेशन भवन से बाहर स्थित एटीएम केंद्र से आगे तक चली गयी. अन्य टिकट खिड़की पर भी काफी लंबी लाइन लगी रही. यूटीएस विल्डिंग के पश्चिम दीवार होने के कारण यात्रियों ने घुमावदार लाइन लगा रखा था.पता ही नहीं चलता था, कि कौन सी पंक्ति किस काउंटर की है. सीतामढ़ी जाने के लिए टिकट लेने को लाइन में खड़े एसएन झा ने बताया कि डेढ़ घंटे हो गये, पर अभी भी समय पर टिकट मिलने का भरोसा नहीं है. स्थिति इतनी विकट थी कि जिस काउंटर से टिकट जारी नहीं भी किया जा रहा था उस पर भी लंबी कतार लगी थी. |