बिना चालक पांच किमी दौड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस by sushil on 11 June, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
sushil | बिना चालक पांच किमी दौड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस on 11 June, 2012 - 09:00 PM | |
राजगीर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो से शनिवार की रात्रि करीब दस बजे बगैर चालक के श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पांच किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ गई। ट्रेन को सिलाव स्टेशन के पूर्व कड़ाह हाल्ट पर चालक ने अपने नियंत्रण में लिया।इस संदर्भ में विभाग वास्तविक कारणों से अभी तक अनभिज्ञ है। वैसे एक चालक ने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग साढ़े नौ बजे पीट लाइन से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन दो नम्बर ट्रैक पर लाया गया। जहां चालक इंजन को बंद कर भोजन के लिए निकल गया। इसी दौरान करीब दस बजे अचानक ट्रेन लुढ़कने लगी। सूचना पाते ही सहायक स्टेशन प्रबंधक एम.के.मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी एवं चालक को मोटरसाइकिल से ट्रेन को अपने कब्जे में लेने के लिए भेजा। इसके साथ रेलवे की सभी क्रांसिंग पर तैनात लोगों को फाटक बंद करने का निर्देश भी दिया। साथ ही दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन को नालंदा में रोक लिया गया। उधर चालक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को कड़ाह हाल्ट के पास अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन इससे रेलवे के सुरक्षा इंतजामों पर फिर से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यातायात निरीक्षक एस.के.प्रदीप ने रविवार को राजगीर में घटना के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षक ने बताया कि चालक इंजन बंद करने के बाद अगर लाक ब्रेक एवं पहिये के पास गुटका लगाता तो इस तरह की घटना नहीं होती। हालांकि सन्टर चालक रामजी प्रसाद ने बताया कि लाक ब्रेक एवं पहिये के पास गुटका लगाया गया था। किसी साजिश के तहत गुटके को हटाया गया है। सब कुछ सामान्य होने पर रविवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर से निर्धारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। |